बिग बॉस 14 का आगाज होने में कुछ ही पल बाकी हैं. टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो 3 october रात 9 बजे से धमाकेदार एंट्री करने को तैयार है. शो में इस बार टीवी इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां दिखाई देने वाली हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस के 13वें सीजन में शो मेकर्स ने कई बड़े बदलाव किए हैं.
इस बार सलमान खान की होस्टिंग को छोड़कर सब कुछ नया देखने को मिलेगा. शो की थीम, लोकेशन, कॉन्सेप्ट, हाउस रुल्स से लेकर कई नई चीजें दिखाईं देंगी. शो में प्रीमियर से पहले आइए आपको बताते हैं सीजन 14 के फैक्ट्स के बारे में जो इस बार दर्शकों को देखने को मिलेंगे.
रात 9 बजे से ऑन एयर होने वाले बिग बॉस ग्रांड प्रीमियर में घर में सबसे पहले एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट कौन होंगे इस बात से तो पर्दा उठेगा ही साथ ही टीवी पर सलमान को बतौर होस्ट के अंदाज में एक बार फिर देखना और भी मजेदार होगा. शो सोमवार से शुक्रवार रात के 10:30 से 11:30 बजे और रविवार को रात के 9 से 10 बजे तक टेलीकास्ट होगा.
बिग बॉस सीजन 14 का सेट मुंबई स्थित गोरेगांव की फिल्म सिटी में बनाया गया है. इससे पहले के सभी सीजन लोनावला में शूट हुए हैं. बता दें कि मुंबई फिल्म सिटी में सेट लगने से सलमान खान खुश नहीं हैं. उनका मानना है कि चाहें फिल्म सिटी पास है लेकिन गैलेक्सी से फिल्म सिटी के रास्ते में बुरा ट्रैफिक रहता है. जिससे कम दूरी के रास्ते को तय करने में ढाई या 3 घंटे तक लग सकते हैं.
बिग बॉस 2020 की सबसे ज्यादा खास बात ये है कि इस बार बिग बॉस के घर को बनाने में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है. ओमंग कुमार ने घर को बिना प्लास्टिक के ही बेहद कलरफुल और वाइब्रेंट लुक दिया है.
बिग बॉस के घर में पहली बार कंटेस्टेंट्स को फीमेल वॉयस सुनने को मिलेगी. फैनक्लब पर वायरल हो रही खबरों के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इस बार पहले हफ्ते में बिग बॉस के घर या तो कैप्टन रूम में रहेंगी या फिर सीक्रेट रूम में. अमीषा यहां से सभी कंटेस्टेंट्स को टास्क देंगीं. अमीषा को शो में ‘घर की मालकिन’ के रूप में दिखाया जाएगा.
गंदगी और बदतमीजी बर्दाशत नहीं: सलमान
बिग बॉस से पिछले सीजन की बात करें तो बीते सीजन्स में कंटेस्टेंट के घर में बदसलूकी के चलते सलमान का टेंपरामेंट इतना बड़ गया था कि उन्होंने एक बार तो शो को बीच में ही छोड़ने का मन बना लिया था. हालांकि सलमान ने इस शो के लॉन्चिंग इवेंट ये साफ कहा कि वह बिग बॉस को होस्ट नहीं करना चाहते थे. सलमान ने कहा कि कलर्स चैनल की गुजारिश पर उन्होंने हामी भर तो दी है लेकिन शो मेकर्स को हिदायत दी है कि घर में किसी तरह की बदतमीजी नहीं होनी चाहिए. छोटे-मोटे झगड़े तो चलते हैं लेकिन घर में गंदगी नहीं होनी चाहिए.
कंटेस्टेंट के साथ रहेंगे सलमान खान
इस बार का सीजन काफी टेढ़ा होने वाला है. इस बात की जानकारी शो के प्रोमो में खुद सलमान खान ने दी है. सबसे बड़ा ट्विस्ट ये है कि इस बार 1 महीने के अंदर ही कंटेस्टेंट्स फिनाले में अपनी जगह बना सकेंगे. कंटेस्टेंट्स शुरुआत से ही रफ्तार और तेजी से गेम खेलेंगे. हालांकि उन्हें शो जीतने के लिए काफी मेहनत करनी होगी. वहीं, 4 हफ्तों में फिनाले के बाद कई टेढ़े ट्विस्ट शो में दिखेंगे. इन सबसे गुजरने के बाद मेन फिनाले आएगा.
बिग बॉस के 14वें सीजन में इस बार सिर्फ सेलेब्स ही दिखाई देंगे. पिछले कुछ सीजन से कॉमनर भी शो का हिस्सा रहे थे. लेकिन शुरुआती सीजन्स की तरह बिग बॉस के नए सीजन में सिर्फ सेलेब्रिटीज ही दिखाई देंगे.
हर बार बिग बॉस का घर किसी थीम पर बेस्ड होता है. शो में अब तक कई थीम देखी जा चुकी हैं. बिग बॉस 14 के घर की थीम म्यूजियम रखी गई है. ये दर्शकों के लिए काफी एंटरटेनिंग होने वाली है.
नए थीम में इंटरस्टिंग होगा गेम
सलमान बनेंगे घर का हिस्सा: इस बार सलमान एकदम नए अवतार में नजर आएंगे. पहली बार बिग बॉस के शो पर सलमान खान घर के पड़ोस में टहलते हुए दिखेंगे और यही नहीं वो कंटेस्टेंट के साथ रहेंगे भी.
शो में है नया ट्विस्ट: बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट की हर एक हरकत पर अब बिग बॉस और सलमान के अलावा एक और शख्स की भी पैनी नजर होगी. दरअसल, एक्टर गौरव गेरा पिंकी पड़ोसन बनकर घर के अंदर की हर तरह की गॉसिप दर्शकों तक पहुंचाएंगी.
इंटरेस्टिंग टास्क: खबरों की मानें तो इस बार कंटेस्टेंट पर बिग बॉस की मेहरवानी बरसेगी. हर कंटेस्टेंट को कुछ न कुछ खास सुविधाएं दी जाएगी, लेकिन जरूरत पड़ने पर वापस भी ले ली जाएगी. इस बार बिग बॉस के बनने वाले कैप्टन के लिए भी खास सुविधा होगी, कैप्टन बनने वाले सदस्य को अलग रहने के लिए अलग से घर भी दिया जाएगा. शो के पहले टास्क के बारे की बात करें तो टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे पर नजर रखनी होगी और बिग बॉस को इस बारे में जानकारी देनी होगी. अगर किसी भी कंटेस्टेंट का सीक्रेट बिग बॉस के सामने आ जाता है तो वह टास्क हार जाएगा.
Contents